Featured Post

Tuesday, June 12, 2018

love with facebook

50ucreations for tecahers and students


पहली बार जब मैंने तुम्हे फेसबुक पे देखा 
उससे मुझे अपनी पुराणी कहानी याद आई 
 पहली ही बार में दिल को कुछ अलग महसूस हुआ 
तब से रोज तुम्हे देखना बाते करना अच्छा लगने लगा 
 यूँ कहू की जैसे डूबते हुए को तिनके का सहारा मिल गया हो 
आपकी तस्वीर हमेशा अपने साथ लिए रहता हूँ फ़ोन में
आपको मै कितना चाहता ये आप अभी तक न जान पायी
 मरता नहीं कोई किसी के बगैर पर बिना अपनों के तो जिंदगी
 हो ही नहीं सकती ऐसा महसूस किया है मैंने
हमारा रिश्ता कोई मामूली रिश्ता नहीं है,लेकिन ये प्यार भी नहीं
क्यूंकि प्यार आँखों से शुरू होकर बाहों में पलता है पर हमारा रिश्ता आँखों से
शुरू होकर दिल में आ बसा है और अब यही पलेगा
जब तक साँसे रहेंगी तुम्हारे साथ रहेंगे..........



No comments:

Post a Comment